Uncategorized
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 619 नए केस, 1 की मौत, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
आज का कोरोना बुलेटिन, देखे आज आपके जिले में कितने नए मरीज मिले ....
AINS NEWS… आज के कोरोना बुलेटिन में नजर डाले तो छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 600 से ज्यादा मरीज मिले हैं। 6606 सैंपलों की जांच करने पर 619 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2776 पहुंच गई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.37 फीसदी हो गई है। जिसके साथ ही अब यह चिंता का विषय बनता जा रहा हैं, दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं.
बीते 24 घंटों में प्रदेश के 27 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में नया मामला नहीं आया है। एक संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई है।
जिला अनुसार नये मरीजो में बढ़ोतरी ….
- राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 83 मरीज मिले हैं।
- अलावा राजनांदगांव में 51
- सरगुजा में 50
- दुर्ग में 39
- रायगढ़ में 37
- बिलासपुर में 35
- बलौदा बाजार में 34
- धमतरी में 31
- कांकेर में 27
- बेमेतरा में 26
- कवर्धा में 26
- कोंडागांव में 23
- कोरबा में 21
- कोरिया में 21
- सूरजपुर में 20
- महासमुंद में 18
- बालोद में 17
- दंतेवाड़ा में 13
- जांजगीर चांपा में 8
- जशपुर जिले में 8
- बीजापुर और गरियाबंद में 6-6
- नारायणपुर और बस्तर में 5-5
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बलरामपुर में 4-4
- सुकमा जिले में 2 मरीज की पुष्टि हुई है।