AINS NEWS… छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 584 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2986 हो गई है। 2 मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.50 फीसदी हो गई है। राजधानी रायपुर में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 101 मामले सामने आए हैं।
- रायपुर जिले में 101
- सरगुजा में 60
- राजनांदगांव में 46
- दुर्ग में 38
- कोरिया और सूरजपुर में 31-31
- कांकेर में 38
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 27
- रायगढ़ में 27
- बेमेतरा में 24
- बालोद जिले में 24
- महासमुंद में 23
- बिलासपुर में 20
- कोरबा में 16
- जांजगीर-चांपा में 15
- धमतरी में 14
- बीजापुर में 10
- कबीरधाम में 9
- बलौदा बाजार में 8
- बस्तर में 7
- दंतेवाड़ा में 5
- गरियाबंद में भी 5
- सुकमा में 4
- बलरामपुर में 3
- जशपुर में 2
- मुंगेली-नारायणपुर में 1-1
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है की कोरोना टेस्ट कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में आए लोग भी अपनी जांच करा लें।