झरना साहू ने किया छत्तीसगढ़ियों का नाम रोशन – प्रदीप साहू, जोगी की जीवनी सपनों का सौदागर देकर झरना साहू का किया सम्मान
रेणु जोगी ने फोन में दी झरना साहू को बधाई और शुभकामनाएं
AINS RAIPUR…अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने आज नंदी चौक, टिकरापारा निवासी शासकीय विभाग सविदा में चपरासी के पद पर कार्यरत राम साहू की पुत्री कुमारी झरना साहू के द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा में टॉपर बनने पर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा एक गरीब की बेटी झरना साहू आज छत्तीसगढ़ की टॉपर बनकर छत्तीसगढ़ियों का नाम को रोशन किया है , झरना साहू आज छत्तीसगढ़ की लाखों बेटियों की प्रेरणा स्रोत बन गई है, झरना साहू को राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी जी के द्वारा लिखित किताब सपनों का सौदागर भेंट करते हुए प्रदीप साहू ने कहा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाकर झरना साहू ने छत्तीसगढ़ीओं का मान सम्मान बढ़ाया है, छत्तीसगढ़ की गौरव झरना साहू पर हमें गर्व है जिसने शिक्षा को महत्व को समझा और कड़ी मेहनत, लगन और ईमानदारी के दम पर स्कूली शिक्षा में टॉपर बनकर बता दिया मेहनत के दम पर किसी भी चीज को पाया जा सकता है। इस अवसर पर डॉक्टर रेणु जोगी ने फोन में कुमारी झरना साहू को बधाई एवम उज्ज्वल भविष्य कामना देते हुए कहा गरीबों की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले जोगी जी आज जीवित होते तो एक गरीब छत्तीसगढ़िया की बेटी को टापर बनते हुए देख उन्हें बहुत खुशी होती।