छत्तीसगढ़

केशकाल में दो व्यक्तियों के आकस्मिक निधन से नगर में मातम

ब्रम्लीन पुंण्यात्मा को विधाता अपनी शरण में स्थान प्रदान करे और परिवार जन को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे

के.शशिधरण…केसकाल
AINS NEWS…केसकाल नगर के गल्ला व्यापारी प्रकाश चौरडिया व ब्राम्हण परिवार के प्रदीप अग्निहोत्री के निधन से नगरवासियों में मातम का माहौल है
केसकाल नगर के गल्ला व्यापारी व जैन समाज के प्रकाश चौरडिया व प्रदीप अग्निहोत्री केशकाल के गौरव थे , उनकी आभा – प्रतिभा उनका कृतित्व एवं ब्यक्तित्व बहुत ही प्रभावी था ।
अपनी सहजता – और सह्रदयता व बुद्धिमता से आगे वाले का ह्दय जीत लिया किया करते थे ।
केशकाल से 170 K.M. दूर रहने के बावजूद परिवार – समाज एवं परिचीतजनों के दुख – सुख मे हमेशा सहभागी बना करते थे ।
जनपद स्कूल के शताब्दी समारोह मे उनका आगमन हुआ था, समारोह में उन्होने बहुत ही सारगर्भित उद् बोधन से स्कूल के योगदान पर प्रकाश डालते हुये आयोजन को सार्थक बना दिया था, उनके प्रेरणा पूर्ण उद्बोधन ने लोगो को प्रभावित करते हुये शाला के लिए सामर्थता अनुकूल अपना योगदान देने उत्प्रेरीत किया था ।
स्व. प्रदीप अग्निहोत्री जी का ब्यक्तित्व ही ऐसा था की वो जहां भी पंहुच जाते थे वो वहां पर पहचान बना लेते थे और लोग सम्मान प्रदान करते थे ।
विराट ब्यक्तित्व के धनी ” प्रदीप ” का इस दुनिया से जाना दुखद्- बहुत दुखद् है परिवार के लिए- ईष्ट मित्र शुभचिंतको के लिए – समाज के लिए और पूरे केशकाल वासियों को जैसे ही खबर मिली उनके ब्राम्हण पारा निवास में अपने आश्रुपूरित दुख के साथ पहुंचना शुरू रहा
ब्रम्लीन पुंण्यात्मा को विधाता अपनी शरण में स्थान प्रदान करे और परिवार जन को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button