छत्तीसगढ़

नरेंद्र मोदी के खिलाफ महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

राशन समान में भी टैक्स लगा रखा है, महंगाई आसमान छू रही है लेकिन मोदी जी चुप्पी साधे हुए है

AINS NEWS…देश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में सत्ता में बैठे मोदी सरकार के विरोध में छत्तीसगढ़ सह प्रभारी बिलासपुर संभाग प्रभारी प्रियंका किन्नल पटेल जी, बिलासपुर जिला प्रभारी जसमीत सोनू शर्मा जी के निर्देशानुसार,जय किशन राजू यादव जी सुनील साहू जी के नेतृत्व में बिलासपुर बृहस्पति बाजार में युवाओं ने किया महंगाई के विरोध में प्रदर्शन, जिसमें जयकिशन राजू यादव जी ने बताया की 7 जुलाई को नरेंद्र मोदी जी आए हुए थे, उन्होंने सात हजार पांच सौ करोड़ की सौगात छत्तीसगढ़ को दी मगर महंगाई पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा

दाल, आटा,दूध , जैसे खाने पीने के राशन समान में भी टैक्स लगा रखा है, महंगाई आसमान छू रही है लेकिन मोदी जी चुप्पी साधे हुए है, महंगाई को लेकर कोई बात ही नही करते। वही सुनील साहू ने बताया मणिपुर जल रहा है और हमारे देश के प्रधान मंत्री अपनी पार्टी के प्रचार में व्यस्त हैं, उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी आप से हम हाथ जोड़कर निवेदन करते है हमें 2014 वाला पुराना दिन वापस कर दीजिए, जिसमें पेट्रोल डीजल ₹70 लीटर हुआ करता था, गैस सिलेंडर ₹450 हुआ करता था, फल्ली तेल, सरसों तेल, 70 रुपए का हुआ करता था,

 

आज टमाटर का भाव ₹120 किलो मिर्ची ₹200 किलो नींबू 150 रुपए किलो लहसुन rs.140 किलो है लोग घर में तीन बार खाना बनाते थे मगर आज सिर्फ एक बार बनाते हैं और उसमें भी गैस की जगह लकड़ी का उपयोग कर रहे हैं और ऐसा सब्जी बना रहे हैं जिसमें टमाटर लहसुन प्याज मिर्ची की जरूरत ना हो पूरी जनता त्रस्त हो चुकी है पूरे जनता को 2024 का इंतजार है कि कब नरेंद्र मोदी की निकम्मी सरकार को उखाड़ के फेके आम जनता हतास और निराश है ।

 

Related Articles

Back to top button