छत्तीसगढ़

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर घर पहुंच रहे हैं कन्हैया, नेम प्लेट लगाने के साथ-साथ हो रहा है जनसंपर्क

घर-घर जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों में नेम प्लेट लगाई गई

AINS NEWS रायपुर…प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस जनों के घर-घर पहुंचकर नेम प्लेट लगाने के साथ ही जनसंपर्क कर क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु भी प्रयास कर रहे हैं । दक्षिण में बूथ/ अनुभाग स्तर पर श्री अग्रवाल के दौरे से कार्यकर्ताओं में भी उत्साह जागा है ।
रायपुर दक्षिण विधानसभा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 45 के सदर बाजार, सत्ती बाजार, कमासिपारा, नयापारा, तेलीपारा ,बंजारी रोड, पेटी लाइन ,लाखेरी ओली,क्षेत्र में अतुल रघुवंशी, वार्ड अध्यक्ष जावेद दद्दा, सादर वाकडे ,युवक कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक ,महापौर प्रतिनिधि सुशील बरोरे ,पुरुषोत्तम शर्मा, व्यापारी संगठन के प्रतिनिधि अनिल बजाज, राजेश यदु, शरद गुप्ता, आनंद पांचाल ,शैलेश श्रीवास्तव, रवि शर्मा, नागेंद्र वोरा, राजा दानी, सोमेश बघेल, राज महानंद आदि के साथ घर-घर जाकर नाम पट्टिका लगाई गई ।


रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 64 विपिन बिहारी सूर वार्ड के मठपारा, आदर्श नगर, गभरा पारा, दुर्गा चौक, शहीद भगत सिंह चौक, दुलारी नगर ,पुजारी नगर, कैलाशपुरी क्षेत्र में कन्हैया अग्रवाल ने आज सुबह वरिष्ठ नेता राजू नायक, वार्ड अध्यक्ष मल्लिका प्रजापति, कैलाश नायक, सुरेश बाफना, राजेश त्रिवेदी, शरद गुप्ता, राजेश यदु ,मुकुंद कागदेलवार, पुरुषोत्तम शर्मा, गोपी देवांगन ,दोमेंद्र दीप, मन्नू सारथी, लाला यादव आदि के साथ जाकर घर-घर जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों में नेम प्लेट लगाई गई ।

कार्यक्रम समन्वयक सुरेश बाफना ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड में खो-खो पारा चौक से कन्हैया अग्रवाल द्वारा जनसंपर्क प्रारंभ किया जाएगा ।

 

Related Articles

Back to top button