छत्तीसगढ़
बालोद के 16 वर्षीय रंजीत मंडावी की डेंगू से मृत्यु, सीएमओ कांकेर की 3 सदस्यों की जांच टीम ने घटना की पुष्टि की
घटना के बाद आदिवासी समाज व ग्रामीणों ने हॉस्पिटल परिसर में हंगामा किया

के.शशिधरण…कांकेर
AINS NEWS….जिला कांकेर के ब्लाक चारामा के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिनांक 25.07.2023 को जिला बालोद की कंकालीन के 16 वर्षीय आदिवासी किशोर रंजीत मंडावी, पिता संतराम मंडावी को बुखार की हालत में सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती किया था, दिनांक 26.07.2023 की रात्री करीब 7.30 बजे हॉस्पिटल में मृत्यु हुई थी, घटना के बाद आदिवासी समाज व ग्रामीणों ने हॉस्पिटल परिसर में हंगामा किया था, जिसके कारण सीएमएचओ कांकेर ने तत्काल घटना की जांच के लिए तीन सदस्यों की टीम बनाने का आदेश जारी करते हुए घटना की पुष्टी करने कहा, जांच रिपोर्ट में मृतक बालक का मलेरिया व डेंगू पॉजिटिव के कारण मृत होना बताया गया