रक्तदान को लेकर जागरूकता के लिए आगे आए 2050 हेल्थकेयर और दुर्गा प्रसाद प्रेमा मिश्रा स्मृति संस्थान, लगाया रक्तदान कैंप
सभी के ब्लड ग्रुप की जांच भी की गई और रक्तदान के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया
AINS NEWS…15 अगस्त के मौके पर रक्तदान महादान और इसके लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दुर्गा प्रसाद प्रेमा मिश्रा स्मृति संस्थान द्वारा 2050 हेल्थ केयर के साथ मिलकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दर्जनों लोगों ने रक्तदान कर अपनी अहम भूमिका निभाई। संस्थाओं के द्वारा रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को भी दूर करने संदेश दिया जा रहा है। 2050 हेल्थ केयर में आयोजित इस रक्तदान शिविर में दुर्गा प्रसाद प्रेमा मिश्रा स्मृति संस्थान के सृजन मिश्रा ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया।
बता दें कि संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से समाजसेवा के कई कार्य किए जा रहे हैं। रक्तदान महादान और इसे एक पुनीत कार्य बताते हुए सृजन मिश्रा ने रक्तदान शिविर के लिए 2050 हेल्थ केयर से संपर्क किया और 15 अगस्त के पावन पर्व के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी के ब्लड ग्रुप की जांच भी की गई और रक्तदान के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।