छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना हर किया हुआ वादा निभाया : मंत्री उमेश पटेल

राजीव युवा मितान क्लब के जरिए आज युवाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यों से जोड़ा गया है।

रायपुर (AINS)। लोकसभा सांसद राहुल गांधी राजीव युवा मितान सम्मेलन में पहुंचे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच पर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, सांसद दीपक बैज, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष नंदकुमार साय उपस्थित हैं।

अपने उद्बोधन में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए कोई कार्य ऐसा नहीं है जो वो नहीं कर सकते। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना हर किया हुआ वादा निभाया। राजीव युवा मितान क्लब के जरिए आज युवाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यों से जोड़ा गया है। आज हर युवा प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहा है। जिसके बाद राजीव युवा मितान सम्मेलन में स्वागत उद्बोधन मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने दिया।

बता दें कि राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सवा तीन लाख से अधिक युवा छत्तीसगढ़ में रचनात्मक गतिविधियों का कार्य कर रहे हैं। इनकी कड़ी मेहनत से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प पूरा करने की दिशा में तेज प्रगति हो रही है।

Related Articles

Back to top button