छत्तीसगढ़

ट्रेनों के परिचालन बंद किए जाने के विरोध में कांग्रेस करेगी चरणबद्ध आंदोलन, चौक चौराहों पर पाम्प्लेट पोस्टर चस्पा कर रेलवे स्टेशन के सामने होगा प्रदर्शन

मोदी सरकार के पहले की सरकार ने घाटा उठाकर भी रेलवे की सुविधाओं का विस्तार किया था

AINS NEWS रायपुर….. ट्रेनों का लगातार परिचालन रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी जिसके लिए आज शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी।
विधायक अरुण वोरा शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ग्रामीण अध्यक्ष उधो राम वर्मा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

विधायक अरुण वोरा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला उन्होंने कहा कि रेलवे आम जनता का सस्ता और सुलभ परिवहन का साधन है जिसको केंद्र की भाजपा सरकार निजी हाथों में बेचने का षड्यंत्र कर रही है। जिसके कारण ट्रेनों को हफ्ते तक बंद करने का फरमान जारी कर दिया जाता है महीनों पहले रेल यात्री अपना रिजर्वेशन करा कर रखते हैं और एन मौके पर ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है जिसके कारण आम जनता को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।
मोदी सरकार के पहले की सरकार ने घाटा उठाकर भी रेलवे की सुविधाओं का विस्तार किया था।

शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि रेलवे में अधिकतर मध्यमवर्गी परिवार के लोगों के साथ मजदूरों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से उनका काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बुजुर्गों और छात्रों को मिलने वाली रियायतें भी खत्म कर दी गई हैं साथ ही प्लेटफार्म टिकट भी कई गुना महंगी हो गई है सभी रेल यात्री मोदी राज में त्रस्त हैं।

ग्रामीण अध्यक्ष उधो राम वर्मा ने कहा कि पहली बार रेल की पटरियों को सुना देखा गया है इन पटरियों में यात्री रेल के अलावा सिर्फ माल गाड़ियां ही दौड़ती नजर आती हैं छत्तीसगढ़ की खनिज संपदाओं का भरपूर दोहन किया जा रहा है लेकिन यहां के रहवासि यात्री ट्रेनों पर सफर नहीं कर पा रहे हैं।

शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने जानकारी दि की 10,11 एवं 12 सितंबर को रायपुर शहर के समस्त चौक चौराहों पर पंपलेट एवं पोस्टर चस्पा कर केंद्र सरकार की नाकामी को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा तत्पश्चात 13 सितंबर को राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के सामने उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button