मुख्यमंत्री के दौरे के बाद नक्सलियों ने जारी की विज्ञप्ति, BJP और कांग्रेस दोनों शासनकाल का किया कटाक्ष
बीजापुर के विकास पर आधारित वीडियो पर नक्सलियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही, सच क्या-हम बताएंगे

AINS NEWS बीजापुर….. सीएम प्रवास के बाद नक्सलियों ने विज्ञप्ति जारी किया है। नक्सलियों ने पहली दफा सीएम के उद्बोधन, लोकार्पण, शिलान्यास पर कटाक्ष कर माओवादी संगठन ने ब्यौरा प्रस्तुत किया हैं। बीजापुर में सम्पन्न मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान जिले को करोड़ो के विकास कार्यो की सौगात पर माओवादी संगठन ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि बीजापुर के विकास पर आधारित वीडियो पर नक्सलियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही, सच क्या-हम बताएंगे।
माओवादियो के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन के हवाले से जारी पर्चे में नक्सलियों ने विकास कार्यो की सौगात को ढकोसला बताते पहली बार नक्सलियों की तरफ से कार्यो का अपने स्तर पर ब्यौरा प्रस्तुत किया गया है। माओवादियों का आरोप है कि 15 साल भाजपा और अब 5 साल कांग्रेस से बीजापुर की जनता के हक के पैसों को जमकर लुटा है। नक्सली संगठन का कहना कि जिले में नक्सल वजह से स्कूल बंद होने की बात पूरी तरह झूठ हैं।
इसी तरह अंदरूनी गांव डोडी तुमनार, गमपुर, पीडिया जैसे गांवों में बोरबेल खनन के दावों के बाद भी ग्रामीणों को साफ पानी नसीब नही, कलेक्टर मीडिया में झूठी बात करते है, धन्वंतरि जेनरिक मेसीसीन योजना का लाभ नही, दर्जनों पंचायत के ग्रामीनों को राशन कार्ड नसीब नही। आत्मानन्द के नाम सरकार सरकारी शिक्षा व्यवस्था का कर रही निजीकरण, तेंदूपत्ता दर में बढ़ोत्तरी, धान का बोनस केनाम पर किसान-संग्रहको को केवल छला गया।नवनिर्मित गारमेंट फेक्ट्री की आड़ में केवल महिलाओं का शोषण, रोजगार के अभाव में ग्रामीण इलाकों से बदस्तूर पलायन जारी है।