छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री निवास में भी विराजमान है विघ्नहर्ता, प्रदेश के मुखिया रोजाना करते हैं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना

मुख्यमंत्री ने भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की और उसके बाद रायपुर शहर को 1021.59 करोड रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी

AINS NEWS…. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में भी पंडाल में भगवान श्री गणेश विराजे हैं, जहां रोज सुबह और शाम आरती की जाती है। यूं तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर रोज सुबह भगवान गणेश की पूजा अर्चना में भाग लेते हैं और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं। व्यस्तता के चलते वह शाम की आरती में कभी-कभी शामिल नहीं हो पाते हैं। लेकिन प्रातः की वंदना वे भगवान श्री गणेश के समक्ष ही करते हैं, आज भी मुख्यमंत्री ने भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की और उसके बाद रायपुर शहर को 1021.59 करोड रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी, जिसमें शारदा चौक से तत्यापारा चौक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य, तेलीबांधा चौक से अग्रसेन धाम लाभांडी तक सिक्स लेन फ्लाईओवर ब्रिज का भूमि पूजन, खारुन रिवर फ्रंट निर्माण, मॉडर्न तहसील भवन और नए जिला पंजीयक कार्यालय के निर्माण की आधारशिला रखी और टेमरी से उद्योग भवन के समीप फ्लाईओवर के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया।

 

Related Articles

Back to top button