छत्तीसगढ़

फर्जी महिला पुलिस, वर्दी पहन खुद को बता रही थी हेड कांस्टेबल, अब पकड़ी गई

लोक सेवक के उपयोग की पोशाक पहनने तथा टोकन धारण किए हालत में पाए जाने धारा 171 के तहत अपराध पंजीबद्ध

AINS NEWS 24X7….. रायपुर पुलिस ने पुलिस की वर्दी में एक महिला को गिरफ्तार किया है। ये महिला अपने आप को टिकरापारा थानाक्षेत्र की हेड कांस्टेबल बताती थी। हालांकि इस महिला का वर्दी पहनने का उद्देश्य क्या था और इस वर्दी के एवज में उसने क्या-क्या खेल किए इसकी पूछताछ अभी पुलिस कर रही है। जिसके बाद उम्मीद है कि कई चौंकाने वाले खुलासा हो सकते है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी महिला को कपटपूर्ण आशय से लोक सेवक के उपयोग की पोशाक पहनने तथा टोकन धारण किए हालत में पाए जाने धारा 171 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला का नाम मल्लिका गिरी है। ये आरोपिया मठपुरैना में ही रहती है।

टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया की महिला से इन सभी बातों पर पूछताछ की जा रही है कि महिला के वर्दी पहनने का उद्देश्य क्या है? महिला ने ये वर्दी कहां से सिलवाई? छत्तीसगढ़ पुलिस का मोनो उसे कहां से मिला? वर्दी पहन कर उसने क्या-क्या कारनामे किए? कब से ये महिला वर्दी पहनकर रायपुर में घूम रही है? रायपुर के अलावा वर्दी में ये महिला कहां-कहां गई, और इस गैंग में महिला अकेली है या कोई और भी सदस्य मौजूद है।

 

Related Articles

Back to top button