छत्तीसगढ़

आयोध्या जी से आए श्री राम जी के अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा सनातनी परिवार तक पहुंच रही

गांव में धूमधाम से माता हिंगलाजीन मंदिर से निकालकर पूरे ग्राम में भ्रमण कर शीतला माता मंदिर तक लाया गया

राजमन नाग फरसगांव / कोण्डागांव

AINS NEWS 24X7…. ग्राम उरन्दाबेड़ा मंडल में आयोध्या से आए श्री राम जी के अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा निकली गई, अयोध्या से आए अक्षत कलश प्रदेश से होते हुए फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत गांव गांव पहुंच चुका है, जो ग्राम की हर बस्तियों से होते हुए हर सनातनी परिवार तक पहुंच रही है, आज 16 जनवरी 24 को अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा ग्राम उरन्दाबेडा़ में पहुंची, जिसे गांव में धूमधाम से माता हिंगलाजीन मंदिर से निकालकर पूरे ग्राम में भ्रमण कर शीतला माता मंदिर तक लाया गया, अयोध्या मे श्री राम जी का विराजमान होंगे यह भारत के सभी हिंदुओं के लिए गर्व का विषय है
500 वर्षों के बाद श्री राम जी पुनः विराजमान होंगे
जिसमें मुख्य रूप से हेमचंद देवांगन, निर्मल नाग, शंकरलाल शार्दुल, परमेश्वर सेठिया, भकचंद जैन, लोकचंद जैन, शिवलाल जैन, रामचरण जैन, मायाराम सेठिया, राजेश्वर जैन, अश्वन जैन, सुनील जैन, शिवराम जैन, दीपक नाग, मनसा मराठी सहित सभी माताएं एवं ग्रामीण जन शोभायात्रा में शामिल हुए

 

Related Articles

Back to top button