छत्तीसगढ़

चुनाव जीतने के लिए बूथ के कार्यकर्ताओ की भूमिका प्रमुख – झुमुकलाल दीवान

सभी मौजूद नेताओं ने पार्टी निर्देश का पालन करते हुए आगामी चुनाव को जीतने की बात कही

AINS NEWS 24X7 केशकाल…… छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान के द्वारा जिले के सभी ब्लॉक में पहुंच कर ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में हमारा बूथ करेंगे मजबूत अभियान को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है, जिसके तहत दिनांक 3 फरवरी को केशकाल ब्लॉक कांग्रेस की बैठक टाटामारी में आयोजित हुई जहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों ने खुलकर अपनी बात रखी और आगामी चुनाव में मिल जुलकर अच्छे परिणाम देने की बात कही साथ ही बड़े राजपुर ब्लॉक की बैठक लिहागाव गोठान परिसर में आयोजित की गई जहां पर सभी मौजूद नेताओं ने पार्टी निर्देश का पालन करते हुए आगामी चुनाव को जीतने की बात कही

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान ने कहा की चुनाव जीतने के लिए बूथ के कार्यकर्ताओ की भूमिका प्रमुख है, पार्टी की हमारा बूथ करेंगे मजबूत अभियान के माध्यम से हमे पोलिंग बूथ में पहुँच कर पार्टी की रीति नीति व हमारी कांग्रेस सरकार में हुए कार्यो को बताना है व भाजपा सरकार की वादा खिलाफी को जन जन तक पहुंचाना है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री स्व शिव नेताम जी को मौजूद जनों द्वारा दो मिनट का मौन धारण रख श्रद्धाजली दी गई । हमारा बूथ करेंगे मजबूत अभियान के दोनों ब्लॉक में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान ,प्रदेश कांग्रेस सचिव सगीर अहमद कुरैशी ,जिला महामंत्री शेत कश्यप ,रीतेश पटेल ज्ञानदास कोर्राम ,ब्लॉक अध्यक्ष द्वय राजेश नेताम ,हीरा नेताम ,जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम ,नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ,पूर्व नपं अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मनसुख लाल भूरट ,राजेश साहू श्रीमती दिलीप पटेल ,राधेलाल बघेल ,बिंदा मेश्राम ,रवि गोयल , आई टी सेल जिला कोंडागांव,जितेंद्र रजक ,युवा जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग, विधानसभा अध्यक्ष संजय मरकाम ,बिहारी लाल सोरी, सरपंच गण महेश्वरी हिडको, सुरेखा मरकाम ,संगीता नेताम, तरुण अग्निहोत्री ,नीतू डे, सुरेश कोर्राम ,राकेश कुंजाम ,शीतल यादव ,बुधमन मरकाम, राधे बघेल के साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे। महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व विधायक श्री संतराम नेताम का अनुपस्थिति चर्चा का विषय रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button