रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव, प्रतिष्ठा पैनल ने प्रस्तुत की अपने कार्यकाल की उपलब्धियां और आगामी कार्यकाल की योजनाएं
प्रेस जैसे संस्थानों में काम करने वाले सदस्यों को इतनी दूर और प्रदूषण युक्त स्थान में मकान देना बड़े ही दुख की बात है
AINS NEWS 24X7….. रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव में पांच पैनल मैदान में है, इनमें से एक पैनल प्रतिष्ठा पैनल नाम से अपनी उम्मीदवारी कर रहा है। जिसमें अध्यक्ष पद पर पूर्व में रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहे अनिल पुसदकर, उपाध्यक्ष के लिए विनय घाटगे, महासचिव के लिए महादेव तिवारी, संयुक्त सचिव के लिए प्रदीप चंद्रवंशी और श्रीमती रेणु नंदी के साथ कोषाध्यक्ष पद के लिए कुणाल राव मैदान में है।
प्रतिष्ठा पैनल ने ब्रोशर के माध्यम से अपने पूर्व के कार्यकाल की उपलब्धियां और आने वाले 1 वर्ष के कार्यकाल की योजना को साझा किया है। प्रतिष्ठा पैनल की योजनाओं में प्रेस क्लब को माफिया और राजनीतिक गुलामी से मुक्त कराना, प्रेस क्लब की खोई प्रतिष्ठा को पुन स्थापित करना, सदस्यों के लिए बेहतर व सम्मानजनक आवास की व्यवस्था के लिए पहल करना, प्रेस क्लब सदस्यों के आश्रितों के लिए शिक्षा हेतु ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था को पुनः प्रारंभ करना, सामूहिक बीमा की व्यवस्था करना, सहयोग राशि की पुनः शुरुआत करना, प्रेस क्लब के संपूर्ण खाते का लेनदेन चेक के माध्यम से करने की व्यवस्था, प्रेस क्लब के पीछे मंगल भवन निर्माण हेतु प्रयास करना, गंभीर बीमारी के इलाज में रियायत दिलाने की पहल करना समेत कई योजनाएं शामिल हैं।
बुधवार को प्रतिष्ठा पैनल के सभी उम्मीदवार मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी भी पहुंचे। यहां उन्होंने रह रहे प्रेसकर्मियों की समस्याओं से अवगत हुए और दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा प्रेस जैसे संस्थानों में काम करने वाले सदस्यों को इतनी दूर और प्रदूषण युक्त स्थान में मकान देना बड़े ही दुख की बात है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान प्रेस के मित्रों को दिए गए आवास की जानकारी दी जिनकी कीमतें आज आसमान छू रहीं हैं।