RAIPUR

अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी राजेन्द्र सिसोदिया उर्फ नागो गिरफ्तार

रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान

AINS NEWS….. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 14.04.2024 को थाना धरसींवा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि धरसींवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुंरा पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी धरसींवा के नेतृत्व में थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर देखने पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राजेन्द्र सिसोदिया उर्फ नागो निवासी धरसींवा रायपुर का होना बताया। शराब बिक्री करने के संबंध में राजेन्द्र सिसोदिया उर्फ नागो से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी राजेन्द्र सिसोदिया उर्फ नागो को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 45 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 5,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 253/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – राजेन्द्र सिसाोदिया उर्फ नागो पिता विजयराम सिसोदिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम कुरा वार्ड नं. 15 बगीचापारा थाना धरसींवा रायपुर।

Related Articles

Back to top button