छत्तीसगढ़

पंजीकृत श्रमिकों के सम्मानजनक पेंशन योजना और यूनिवर्सल पीएफ नंबर की शुरुआत मोदी सरकार में हुई – विष्णु देव साय

श्रमिकों के मामले में भूपेश से बेहतर है समझ - विष्णु देव साय

AINS NEWS रायपुर…. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ये उनका सौभाग्य था कि मोदी जी के पहले कार्यकाल में वे दो साल तक श्रम राज्य मंत्री भी थे। तब श्रमिकों की पेंशन पचास- सौ रुपए तक थी। पेंशन की राशि से ज्यादा उसे लेने में खर्च हो जाते थे। तब हमने “मिनीमम” एक हजार रुपए पेंशन कर श्रमिक भाइयों को उनका हक दिलाया। मजदूरों के पीएफ के लिए यूनिवर्सल प्रणाली लागू करने का सौभाग्य मुझे मिला। मुख्यमंत्री पर भूपेश बघेल की टिप्पणी के सवाल के जवाब में श्री साय बोले कि श्रमिकों के मामले में उनकी समझ पूर्व मुख्यमंत्री से बेहतर है।

साय ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि राष्ट्र निर्माण श्रमिक भाइयों-बहनों की वर्षों की तपस्या, सपनों और संकल्पों का परिणाम है। आप और हम आज की युग में जो भी विकास देख रहे हैं, चाहे वह बहुमंजिला इमारत हो, सड़क, पुल या रेल की पटरी हो, सब श्रमिक भाइयों के पुरुषार्थ का प्रतिफल है। श्रमिक खुद साइकिल पर चलता है, मगर दूसरों के लिए गाड़ियों में चलने के लिए सड़क बनाता है।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों के पीएफ नंबर को यूनिवर्सल करने का काम मोदी सरकार ने किया। यह बेहद आश्चर्यजनक था कि इसमें पेचीदगी की वजह से “अनक्लेम” राशि सतहत्तर हजार करोड़ रुपए हो गई थी। श्रमिक अंतर्राज्यीय प्रवासी होने की वजह से यह राशि क्लेम नहीं कर पाते थे। बतौर केंद्रीय राज्य मंत्री जब हमने प्रधानमंत्री जी को यह जानकारी दी, तब माननीय मोदी जी ने कहा कि श्रमिक जहां जाएं उसके पीछे पीएफ की राशि जाए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। यह मेरे लिए खुशी का विषय है कि श्रमिकों के पीएफ को यूनिवर्सल कराने का सौभाग्य भी मुझे मिला।

सीएम साय ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ में चार ईएसआईसी अस्पताल खुले। पहले केवल पंजीकृत मजदूरों का इलाज होता था अब बड़ी से बड़ी बीमारी का पूरी तरह से निःशुल्क इलाज हर तरह के श्रमिकों का हो रहा है। श्रमिकों का बीमा किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत श्रमिकों के लिए तेरह हजार करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

भूपेश बघेल से है बेहतर समझ

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें श्रमिकों के मामले में भूपेश बघेल से बेहतर समझ है। वो न केवल स्वयं ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं, वरन वे केंद्र में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री के रूप में भी दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा श्रमिकों की बेहतर हितैषी है। रायपुर के जिस चौक पर वह श्रमिकों का सम्मान करने आए हैं, वहां श्रमिकों के लिए 5 रुपये में भोजन की व्यवस्था भाजपा शासनकाल में ही शुरू की गई थी। जो आज भी निर्बाध जारी है।

श्रमिकों के साथ किया भोजन

श्री साय ने वहां श्रमिकों के साथ परंपरागत भोजन भी किया। इस दौरान वे श्रमिकों से बतियाते दिखे। सरल-सौम्य मुख्यमंत्री को अपने बीच अपना सा व्यवहार देख श्रमिक बंधु ने कहा – “ऐहर त हमरेच्च असन हवय गा।”

 

Related Articles

Back to top button