नरेन्द्र मोदी को वाराणसी में चुनौती देने वाला बेचता है चूरन, जाने कौन है वो शख्स
उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने 25 हजार रुपये की चिल्लर जमाकर नामांकन पत्र खरीद लिया
AINS NEWS…. देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 मई की दोपहर वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. पीएम मोदी यहां से साल 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं. इस बार वाराणसी से उन्हें एक और बुजुर्ग शख्स चुनौती दे रहे हैं. यह शख्स मध्य प्रदेश के दतिया जिले के रहने वाले हैं. इनका नाम रामकुमार वैद्य है. वे समाजसेवी हैं और चूरन बेचते हैं. वे दतिया के इंदरगढ़ कस्बे के धरतीपकड़ भी कहे जाते हैं. वैद्य हाल ही में उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने 25 हजार रुपये की चिल्लर जमाकर नामांकन पत्र खरीद लिया था.
प्लॉट और जमीन बेचकर लड़ेंगे चुनाव
हालांकि अफसर ने उनके सिक्के गिनकर उन्हें नामांकन फॉर्म देते हुए 14 मई को दोपहर 1 बजे दाखिल करने का समय दिया है. उन्होंने बताया कि बनारस के ही कुछ स्थानीय ऑटो वाले उनके प्रस्तावक होंगे.नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए तो सिक्के इकठ्ठे कर लिए, लेकिन अब चुनाव लड़ने लिए व्यवस्था कहां से होगी, इस सवाल पर वैद्य का कहना है कि वे प्लॉट और जमीन बेचकर चुनाव लड़ेंगे. वे यहां की समस्याएं संसद में उठाएंगे. रामकुमार वैद्य साल 2018 में निर्दलीय, साल 2022 में नगर पालिका और साल 2023 में विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं. लेकिन, उन्हें सफलता नहीं मिली थी.