छत्तीसगढ़

केसकाल जिला यूनियन की तेंदूपत्ता तोड़ाई का लक्ष्य पूर्ण – उप प्रबंध संचालक, केशकाल

केसकाल फोरेस्ट डिवीजन में संचालित 16 लघु वनोपज समितियों के पत्ता ठेकेदारो को बिक्री हुआ व पत्ता खरीदी हुई बंद,संग्रहण कर्ताओं की राशी का भुगतान शुरू 

AINS NEWS केसकाल… जिला कोंडागांव अन्तर्गत फॉरेस्ट जिला यूनियन केसकाल में राज्य सरकार द्वारा संचालित तेंदूपत्ता तोड़ाई का लक्ष्य पूर्ण हुआ, केसकाल के कुल 16 समितियों में पत्ता तुडाई बंद कर संग्रहण कर्ताओं के मजदूरी का भुगतान  शुरू किया जा चुका है
उपरोक्त जानकारी राजेश कुमार कश्यप, उप प्रबंध संचालक, जिला यूनियन, वनमण्डल केशकाल ने मीडिया को दी
कश्यप ने आगे जानकारी देते बताया है की मेरे डिवीजन में संचालित 16 समितियों में सरकार द्वारा केसकाल दिए  लक्ष्य के पूरा होने के साथ राज्य सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहणकर्ताओं के बैंक खाते में ऑनलाइन भुगतान चालू किया जा चूका है उन्होंने बताया कि मौसम में नमी व वर्षा से जमीन नमी के कारण दीमक का प्रकोप बढ़ने को देखते हुए पत्ता खरीदी बंद किया गया है, श्री कश्यप ने कहा है कि केसकाल डिवीजन में तेंदूपत्ता की गुणवत्ता  सही है व समितियों द्वारा क्रय किया पत्ता जिला यूनियन के गोदाम तक ट्रक से परिवहन जल्द शुरू किया जाएगा

Advertisement

Related Articles

Back to top button