छालीवुड इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हो रहा आयोजन, कलाकार लगायेंगे चौके छक्के
टूर्नामेंट में रोजाना दो मैच खेले जाएंगे संभवतः शाम 6:00 बजे से मैच प्रारंभ होगा
AINS NESWS…. 27 मई से छालीवुड इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, 6 टीमों के कप्तान है अनुज शर्मा, मन कुरैशी, रवि साहू, दीपक साहू, राजेश अवस्थी और क्रांति दीक्षित। इसमें छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म लगन की टीम भी हिस्सा ले रही है जिसके कप्तान हैं क्रांति दीक्षित और उप कप्तान हैं लगन फिल्म के अभिनेता राज रावटे। इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ी फिल्म और एल्बम के कलाकार समेत टेक्नीशियन बतौर क्रिकेटर नजर आएंगे,
WRS कॉलोनी मैदान में आयोजित होने वाले छालीवुड इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में रोजाना दो मैच खेले जाएंगे संभवतः शाम 6:00 बजे से मैच प्रारंभ होगा। छत्तीसगढ़ी फिल्म के सितारों को क्रिकेट खेलते देख उनके प्रशंसक काफी उत्साहित होंगे, इसीलिए इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह अभी से देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म लगन के टीम के कप्तान क्रांति दीक्षित ने बताया की गर्मी को देखते हुए इस टूर्नामेंट को शाम से लेकर रात तक खेला जाना तय किया जा रहा है सभी की सहमति होने के बाद उसे पर मुहर लगेगी।
पहली बार इस तरह फिल्मी कलाकारों और एल्बम के कलाकारों के लिए आयोजित किये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर कलाकार और टेक्नीशियन भी अभी से प्रैक्टिस में लग गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की पर्दे पर अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने वाले ये कलाकार क्रिकेट प्रेमियों को कितना प्रभावित कर पाते हैं।