“अतुलनीय बिलासपुर, सुरक्षित बिलासपुर” कार्यक्रम के संबंध में आम जनता से सीधे संवाद एवं पोस्टर का विमोचन
बिलासपुर पुलिस के तत्वाधान में रक्षित केंद्र स्थित स्थानीय विलासागुड़ी में पुलिस जनता संवाद कार्यक्रम का आयोजन
AINS NEWS…. चेतना”अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर” के प्रस्तावित कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन एवं संवाद किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा आम जनता से सीधे संवाद किया गया तथा इस संबंध में चेतना संबंधी पोस्टर का विमोचन किया गया पुलिस जनता संवाद दौरान उन्होंने चेतना कार्यक्रम के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी आज के इस कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य मीडिया के प्रतिनिधि शिक्षा विभाग ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्य सड़क सुरक्षा आयोजन समिति के सदस्य बिलासपुर के नागरिक पुलिस के अधिकारी एवं जवान बड़ी संख्या में उपस्थित हुए सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम चेतन अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर के आयोजन की शुरुआत 1 जून 2024 से होगी, इसमें प्रतिदिन जिले के थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे चेतना, अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर के तहत दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे।
1- ASKA “आओ संवारे कल अपना”- यह कार्यक्रम बच्चों एवं युवाओं को जोड़ने का कार्य करेगी पुलिस की गतिविधियों और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सफल लोगों से रूबरू कराने व उनके मोटिवेशन के लिए कई कार्यक्रम किए जाएंगे, जिससे कि युवा एवं बच्चे एक अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित हो और उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास हो सके, इस कार्यवाही की जानकारी पुलिस अधिकारियों के कार्यालय का भ्रमण इत्यादि भी कराया जाएगा नशे के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जागरूकता एवं पुनर्वास का कार्यक्रम चलाया जाएगा चेतना कार्यक्रम अंतर्गत सामुदायिक समस्या निदान सप्ताह अपराधों की रोकथाम जागरूकता सप्ताह साइबर फ्रॉड वह धोखाधड़ी के विरुद्ध जागरूकता सप्ताह, नशा उन्मूलन सप्ताह तथा सामाजिक समरसता सप्ताह जैसे आयोजन किए जाएंगे इन आयोजनों के अंतर्गत स्कूल कॉलेज कोचिंग हॉस्टल इत्यादि स्थानों पर विभिन्न युवा आईपीएस, डीएसपी, उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों से रूबरू कराया जावेगा तथा खेल,ड्राइंग प्रतियोगिता और युवाओं को कैरियर गाइडेंस भी दिया जाएगा।
2- चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत “अब सड़कों पर खून की बूंदे नहीं” लोगों को दुर्घटना से बचाव करने का चेतना कार्यक्रम, जिसमें यातायात संबंधित सभी जागरूकता कार्यक्रम स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ऐसे कार्यक्रम का नेतृत्व दे कर आम जनों में व्यापक स्तर पर जागरूकता लाना बिलासपुर पुलिस का एकमात्र उद्देश्य है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण वर्तमान में पुलिस द्वारा संचालित “हेलमेट बैंक” है जो पूरे राज्य सहीत भारत में पुलिस के लिए एक अनुकरणीय पहल
चेतना सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत विजिबल पुलिसिंग एवं एक्टिव पुलिस का ध्येय है मिशन सिक्योरिटी सिटी के तहत ज्यादा से ज्यादा सी0सी0टी0वी0कैमरा स्थापित किए जाएंगे, जिससे प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से किसी भी समस्या का निदान पुलिस बेहतर समझ एवं जानकारी रखते हुए कर सकेगी इसके लिए समाज के बीच ही सक्रिय लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ट्रिपल पी अवार्ड “पुलिस पब्लिक पार्टिसिपेशन” की घोषणा भी की जा रही है।
आज के इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)श्री नीरज चंद्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा डीएसपी श्री रोशन आहूजा, श्री गौरव ठाकुर निमितेश सिंह एवं रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता सहित सभी नगर निरीक्षक थाना प्रभारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।