पेड़ लगाए पर्यावरण बचाएं, मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में रोपे गए दर्जनों फलदार एवं छायादार पौधे
पेड़ लगाने के लिए किसी एक दिन पर आश्रित नहीं रहना है बल्कि समय समय पर सभी को पेड़ लगाने की कोशिश करनी चाहिए

AINS NEWS… मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कॉलोनी के सदस्यों ने मिलजुल कर दर्जनों पौधों का रोपण किया, इस मौके पर सभी ने एक जुटता दिखाते हुए फलदार और छायादार पौधों का रोपण कॉलोनी परिसर में किया। मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में संचालित समिति के अध्यक्ष मदन बघेल ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर पूर्व से ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम तय कर लिया गया था जिसके फलस्वरूप 5 जून को दर्जनों पौधों का रोपण किया गया।
अध्यक्ष मदन बघेल ने कहा कि पेड़ लगाने के लिए किसी एक दिन पर आश्रित नहीं रहना है बल्कि समय समय पर सभी को पेड़ लगाने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने बीते दिनों पड़ी भीषण गर्मी का उदाहरण देते हुए कहा कि यह गर्मी पेड़ पौधों के कट जाने के कारण ही उत्पन्न हुई है अगर सभी ठान लें कि पेड़ लगाना है तो पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है।
इस मौके पर कॉलोनी में मशीन के द्वारा पेड़ों के लिए गड्ढे किए गए और आज सुबह से ही कॉलोनी के सभी सदस्यों ने मिलकर पौधों का रोपण किया और सभी ने संकल्प लिया कि ऐसे ही सभी विशेष अवसरों पर पेड़ लगाने का कार्य कॉलोनी में किया जाएगा।