RAIPUR

पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से शातिर चोर को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त हुई

आरोपी के कब्जे से माल मशरूका बरामद कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

AINS NEWS… श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चित श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन लाल पटेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण मे संपत्ति संबंधी अपराधो पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से शातिर चोर को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त हुई।

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है किः- दिनांक 16.07.2024 को प्रार्थी नारायण त्रिपाठी पिता श्री पुष्पेंद्र त्रिपाठी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट लौलाच थाना कोटर जिला सतना मध्य प्रदेश हाल पता प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर 1 गली नंबर 2 मकान नंबर 61 सहदेव कोरिया के किराए का मकान थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15,07,2024 को अपने घर में रात्रि करीब 12:00 बजे खाना खाकर कमरे में सो गया था दिनांक 16,07, 24 को सुबह 5:30 सो कर उठा तो देखा कि इसके पलंग में रखें asus कंपनी का लैपटॉप, एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल ,अलमारी में रखा एक पुराना मोबाइल एम आई कंपनी का कुल कीमती 55,500 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 299/2024 धारा
331(4),305(A)BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की पता चला हेतु घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया व थाना क्षेत्र में मुखबिर लगाई गई दिनांक18,07,2024 को मुखबिर की सूचना पर संदेही तरुण सागर को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से माल मशरूका बरामद कर आरोपी को विधिवत दिनांक 18.07.2024 गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Related Articles

Back to top button