RAIPUR

खराब और जर्जर पानी की टंकी को तुड़वाने के लिए हस्ताक्षर अभियान

राजधानी रायपुर में कचना गांव में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अंतर्गत बनी पानी की टंकी खराब और जर्जर हो चुकी है

AINS NEWS…. राजधानी रायपुर में कचना गांव में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अंतर्गत बनी पानी की टंकी खराब और जर्जर हो चुकी है जिससे वहां पढ़ने वाले स्कूल छात्र-छात्राओं उनके परिजन और स्कूल के शिक्षक सभी परेशान है
जिसका कारण है वहां पर खराब जर्जर पानी की टंकी जो कभी भी गिर सकती है बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं कचना गांव क्षेत्र के युवाओं ने और (NSUI)एनएसयूआई के युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर बैनर पोस्टर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी को जगाने की कोशिश की है अधिकारियों को सौंपने की बात कही है पानी की टंकी को शीघ्र तोड़ी जाए जो किसी काम के नहीं है इसके अंदरअब पानी भी नहीं भरा जाता है केवल यह पानी की टंकी स्कूल के छात्र छात्रों और आने-जाने वाले लोगों के लिए मौत बनकर खड़ी है। गांव के युवा गावेश साहू ने बताया कि इस पानी की टंकी को तोड़ने के लिए शासन प्रशासन के लोगों को विधायक पार्षद सभी जनप्रतिनिधियो को कहीं बार लिखित में शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है लगता है कि शासन प्रशासन के लोग किसी बड़ी घटना घटने का इंतजार कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button