अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा पत्रकार पर फर्जी एफआईआर रद्द करने की मांग
AINS NEWS धरमजयगढ़… अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति धरमजयगढ़ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम एसडीएम धरमजयगढ़ को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पत्रकार पर हुए फर्जी एफआईआर को रद्द करने एवं सहायक प्राध्यापक की सेवा समाप्ति की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि हमारे पत्रकार साथी अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक साहू ने कमला नेहरू महाविद्यालय की सहा. प्राध्यापिका खुशबू राठौर के विरुद्ध 30 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा विभाग संचालनालय से शिकायत की थी जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उक्त महिला ने रंजिशवश दीपक साहू के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराई थी जो आज पर्यंत न्यायालय में लंबित है।
इस मामले में दीपक साहू की पत्नी की शिकायत पर 26 जुलाई 2024 को कोरबा जिले के जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में सुनवाई के बाद जैसे ही दीपक साहू अपनी पत्नी के साथ सभागार से बाहर निकले, सहा. प्राध्यापिका खुशबू राठौर अपने पिता दिलीप साव के साथ गाली गलौच करते हुए दीपक साहू को शारीरिक चोट पहुंचाया। जब उनके द्वारा इसकी सूचना महिला आयोग को दी गयी तो उन्होंने उक्त सहायक प्राध्यापिका और उसके पिता के खिलाफ तत्काल एफ आईआर कराने निर्देशित किया। जिस पर सिविल लाइन थाने में एफ आईआर दर्ज कराए जाने के बाद कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए खुशबू राठौर ने भी दीपक साहू और उनकी पत्नी के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट दर्ज करा दी।
हमारे संगठन को जानकारी मिली कि दीपक साहू ने खुशबू राठौर के मित्र सहायक प्राध्यापक अभिषेक तिवारी के खिलाफ 7 नवंबर 2022 में और फिर 11 जुलाई 2024 को मानसिक प्रताडऩा एवं धमकी दिए जाने की शिकायत सिटी कोतवाली में की थी। इस इस संबंध में अभिषेक तिवारी के विरुद्ध पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं तिवारी ने दीपक साहू को पुन: फसाने की धमकी दी थी, उसे पूरा करने के लिए यह काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गंभीरता पूर्वक विवेचना करें तो यह स्पष्ट नजर आता है कि आयोग की बैठक स्थल के बाहर जो भी लड़ाई झगड़ा और मारपीट की घटना हुई इसकी रूपरेखा पहले से ही खुशबू राठौर और उसके मित्र अभिषेक तिवारी द्वारा तैयार कर ली गई थी।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति आपसे विनम्र अपील करती है कि खुशबू राठौर द्वारा दीपक साहू के विरुद्ध कराए गए काउंटर रिपोर्ट को फ र्जी मानते हुए उसे तत्काल रद्द करने और साजिश में शामिल अभिषेक तिवारी के विरुद्ध एफ आईआर दर्ज करने की अनुमति प्रदान करें। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति यह भी मांग करती है कि महाविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य के लिए दोनों सहायक प्राध्यापकों की सेवा समाप्त कर दी जाए। अगर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति कमला नेहरू महाविद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध प्रदेश स्तरीय आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। बता दें कि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा विगत कई वर्षों से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की जा रही है। जिससे पत्रकारों पर फर्जी एफ आईआर दर्ज न हो। क्योंकि पत्रकार जब भी किसी की सच्चाई को जनता के समक्ष लाता है तो दुर्भावनावश कई लोग पत्रकार के नाम पर फर्जी एफआईआर दर्ज करातेए जिससे उसे प्रताडि़त किया जा सके।