सुबह शाम हो रही आरती, मीडिया कर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में विराजे बप्पा
रोजाना प्रसाद की व्यवस्था भी कॉलोनी वासियों की तरफ से ही की जा रही है
AINS NEWS… मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी समिति और रहवासियों के सहयोग से विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई है। कॉलोनी के शिव मंदिर में ही पंडाल बनाकर भगवान श्री गणेश को विराजमान किया गया है। इस दौरान स्थापना दिवस के दिन पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई गई जिसमें समिति के पदाधिकारी और रहवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
स्थापना दिवस के दिन से ही लगातार सुबह और शाम आरती की जाती है जिसमें समिति की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल होती हैं। आरती के बाद सभी में प्रसाद का वितरण होता है।बता दें कि रोजाना प्रसाद की व्यवस्था भी कॉलोनी वासियों की तरफ से ही की जा रही है।
मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी के समिति अध्यक्ष मदन बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी कोशिश होती है कि प्रत्येक धार्मिक आयोजनों को कॉलोनी में आयोजित किया जाए ताकि शहर से दूर होने के बावजूद किसी भी धार्मिक आयोजन से कॉलोनी के रहवासी वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आयोजन में समिति के पदाधिकारी एवं रहवासियों का भरपूर सहयोग उन्हें प्राप्त होता है। जिसके लिए उन्होंने समस्त पदाधिकारी और रहवासियों को धन्यवाद दिया।