RAIPUR

रायपुर प्रेस क्लब में 3 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी, रायपुर सांसद व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे उद्घाटन

प्रदर्शनी तीन कैटेगरी- न्यूज, पर्यटन/ संस्कृति और डेवलपमेंट (विकास) विषय पर आधारित

AINS NEWS… रायपुर प्रेस क्लब में तीन दिवसीय फोटो प्रतियोगिता एवं प्रर्दशनी का आयोजन 15 से 17 अक्टूबर तक किया जा रहा है. इसका शुभारंभ 15 अक्टूबर, मंगलवार को दोपहर 3 बजे किया जाएगा. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर के सांसद और छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे.
प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि प्रदर्शनी तीन कैटेगरी- न्यूज, पर्यटन/ संस्कृति और डेवलपमेंट (विकास) विषय पर आधारित है. रायपुर प्रेस क्लब सदस्यों के लिए आयोजित इस फोटो प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी में करीब 3 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सहयोग से आयोजित यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए भी खुली रहेगी. प्रेस क्लब महासचिव डा. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी, अरविंद सोनवानी समेत सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर प्रदर्शनी का लाभ उठाने का अपील की है.

 

Related Articles

Back to top button