छत्तीसगढ़

15 साल की मूक बधिर आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है

AINS NEWS… छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 15 साल की मूक बधिर आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पड़ोस के रहने वाले 55 साल के अधेड़ ने रेप की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है। घटना शुक्रवार यानी 27 सितंबर की है। जब घर में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था, उसका फायदा उठाकर आरोपी दिव्यांग बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

जब नाबालिग के मां-बाप घर आए तो उसी समय आरोपी पड़ोसी भी पीड़िता के घर आ गया। बच्ची को घर में न देख मां बाप ढूंढने जाने वाले ही थे, उसी समय बच्ची दूसरे दरवाजे से घर में अपनी अंडरगारमेंट पकड़े आई और सारा वायका इशारों में मां-बाप को बताया। इतने में ही आरोपी घर से फरार हो गया। मां-बाप पीड़िता के साथ पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। SDOP बगीचा मनीषा पांडेय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button