खेल

विराट कोहली के शानदार शतक ने भारत को दिला दी चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत

भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए

AINS NEWS… गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास के बाद विराट कोहली के शानदार शतक ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत दिला दी। टीम इंडिया ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने ये लक्ष्य 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया।

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन सउद शकील ने बनाए उन्होंने 76 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल रहे। वहीं भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए। ये पाकिस्तान की इस चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी हार है। इसी के साथ उसका सेमीफाइनल में जाना नामुमकिन हो गया है। पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड ने मात दी थी।

Advertisement

पत्रकार के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार, आजाद चौक नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अमन झा ने दुर्व्यवहार किया और अभद्र एवं अश्लील भाषा का प्रयोग किया

 

Related Articles

Back to top button