जिन्होंने दिए सुझाव वही उड़ा रहे हैं धज्जियां, पेट्रोल पंपों पर सुझाव ताक पर
बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा तो आम लोगों में गलत संदेश जाना लाजमी है

AINS NEWS… कुछ दिनों पूर्व शहर के पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने हेलमेट के प्रति जागरूकता और दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी होने का हवाला देते हुए जिला प्रशासन को एक सुझाव दिया कि हम बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देंगे तो लोग हेलमेट के प्रति जागरूक होंगे। प्रशासन ने उनके सुझाव का स्वागत किया और कहा कि अब नई गाड़ी खरीदने पर हेलमेट की अनिवार्यता होगी, लेकिन बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं पर कोई निर्देश जारी नहीं किया।
इधर पेट्रोल पंप मालिकों ने अपने सुझाव को ही निर्देश मानकर दो-तीन दिनों में पेट्रोल के लिए हेलमेट की अनिवार्यता के बैनर लगा दिए लेकिन इसका नुकसान अब उन्हें ही झेलना पड़ा। लोग कम मात्रा में पेट्रोल लेने लगे, तो उन्होंने अपने ही सुझाव की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी, आलम यह है कि पेट्रोल पंप पर एक हेलमेट रख लिया और बिना हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान कर पेट्रोल दिया जाने लगा।
बहरहाल बस पेट्रोल खरीदते समय अगर वाहन चालक हेलमेट पहनेगा तो क्या वह दुर्घटनाओं से सुरक्षित रह पाएगा, क्या वाहन दुर्घटना में मौत के आंकड़ों में कमी आ पाएगी। अब पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन अपने ही दिए सुझाव पर अमल करने में नाकाम साबित हो रहा है।
अगर हेलमेट अनिवार्य करना है तो सबसे पहले जागरूकता अभियान की जरूरत होगी लोग जागरूक होंगे तो खुद-ब-खुद हेलमेट धारण करेंगे। बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा तो आम लोगों में गलत संदेश जाना लाजमी है और लोग नए-नए तिकड़म जरूर निकालेंगे।