धमतरी की बेटियों ने छत्तीसगढ़ राज्य को दिलाया मेडल
पावर लिफ्टिंग में धमतरी की बेटियों ने छत्तीसगढ़ को मेडल दिलाकर शहर और राज्य का मान बढ़ाया है।
AINS DHAMTARI…नेशनल कोच देवेंद्र यादव ने बताया कि इंडियन पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन 11 मई से 15 मई तक दल्ली राजहरा में किया गया था। जिसमें पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान , तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश,मध्य प्रदेश बिहार, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, केरल कर्नाटक लगभग सभी राज्य ने प्रतिनिधित्व किया था। जिसमें धमतरी जिले की दो बेटियों ने राज्य के लिए मेडल प्राप्त किया है। जिसमें ओजल साहू ने 43 किलो वजन वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वही उसकी छोटी बहन देवकी साहू ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
ओजल साहू का यह राष्ट्रीय स्पर्धा में पांचवा गोल्ड मेडल है। वह लगातार तीन बार ऑल इंडिया स्ट्रांग गर्ल बन चुकी है। देवकी साहू का यह राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रथम मेडल है। यह दोनों बहन ग्राम खपरी से रोजाना सुबह शाम इस खेल की तैयारी के लिए नगर निगम स्कूल परिसर में आती है। साथ ही रागिनी साहू ,रितेश साहू, सिद्धार्थ तिवारी, राहुल देवांगन, मयंक पटेल का भी इस स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। इतने कठिन स्पर्धा में मेडल प्राप्त करना धमतरी जिला और राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इस उपलब्धि के लिए महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह ,नगर निगम स्कूल के प्राचार्य अशोक पवार,पार्षद केंद्र कुमार, नीलू पवार, श्यामा साहू, कीड़ा भारती संघ धमतरी के अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, उस्ताद राजू सोनकर ,भागवत यादव, हेमराज सोनी ,योगेश साहू ,राकेश वैद्य नेशनल कोच, टिकेश्वर निर्मलकर (टिक्की सर), देवेश जोशी, वंदना बंजारे, प्रवीण बंजारे,रेणुका बंजारे सभी ने इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस उपलब्धि के लिए बधाइयां दी है।