राष्ट्रीय

आतिशी शनिवार को पांच मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. आतिशी और उनकी कैबिनेट के मंत्री शाम को साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण करेंगे

सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत के नाम शामिल

AINS NEWS… आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था. दिल्ली की रद्द हो चुकी शराब नीति घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने त्याग पत्र दिया था. केजरीवाल ने कहा था कि वह अब तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक दिल्ली की जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं देती.राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली को शनिवार को नया मुख्‍यमंत्री मिल जाएगा. नई मुख्‍यमंत्री के रूप में आतिशी शपथ ग्रहण करेंगी. उनके साथ पांच कैबिनेट मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजनिवास में किया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल के इस्‍तीफा देने के बाद दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी पर विश्‍वास जताया. राष्ट्रपति ने अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री पद से इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है. उन्होंने आतिशी को उनके शपथ ग्रहण की तारीख से दिल्ली का मुख्‍यमंत्री नियुक्त किया है. राष्‍ट्रपति ने पांच मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली को शनिवार को नया मुख्‍यमंत्री मिल जाएगा. नई मुख्‍यमंत्री के रूप में आतिशी शपथ ग्रहण करेंगी. उनके साथ पांच कैबिनेट मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजनिवास में किया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल के इस्‍तीफा देने के बाद दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी पर विश्‍वास जताया. राष्ट्रपति ने अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री पद से इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है. उन्होंने आतिशी को उनके शपथ ग्रहण की तारीख से दिल्ली का मुख्‍यमंत्री नियुक्त किया है. राष्‍ट्रपति ने पांच मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है.

वर्तमान में आतिशी दिल्ली सरकार में वित्त, शिक्षा एवं पीडब्ल्यूडी समेत कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. केजरीवाल और सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी को केजरीवाल की तरफ से 14 विभागों की जिम्मेदारी दी गई थी. आतिशी दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से में पढ़ाई की है.  वे सन 2015 से 2018 तक दिल्ली के तत्कालीन डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार के रूप में काम करती रही थीं.

आतिशी दिल्‍ली की तीसरी महिला मुख्‍यमत्री होंगी. इससे पहले बीजेपी की सुषमा स्वराज ने दिल्ली की मुख्यमंत्री का जिम्मा संभाला था. हालांकि वे सिर्फ 52 दिनों तक ही मुख्यमंत्री रही थीं. उनके बाद मुख्यमंत्री बनीं कांग्रेस की शीला दीक्षित ने 15 साल तक दिल्ली की सत्ता  संभाली थी.

 

Related Articles

Back to top button