ओल्ड पेंशन के मांग के संबंध में प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ ने रखा एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन
तीन से 4 हजार की संख्या में प्रदेश की शिक्षकों ने आंदोलन में भाग लिया
AINS NEWS… संयुक्त बयान उपप्रांत अध्यक्ष दिनेश सिंह एवं सरगुजा संभाग अध्यक्ष हजरत अली के द्वारा बताया गया कि 1998 से 2004 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों द्वारा 1998 से सेवा की गणना करते हुए ओल्ड पेंशन के मांग के संबंध में प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ ने एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन रखा था जिसमें पूरे प्रदेश के लगभग तीन से 4 हजार की संख्या में प्रदेश की शिक्षकों ने आंदोलन में भाग लिया जिसमें सर्वाधिक लगभग 15 सौ केवल सरगुजा संभाग से थे इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं स्वास्थ्य मंत्री से हमारे संघ के मुख्य सदस्य प्रांत अध्यक्ष राज किशोर तिवारी महासचिव देशनाथ पांडे संभागीय महासचिव विजय यादव संभागीय महामंत्री डेक्कन राम राजवाडे कार्यकारी जिला अध्यक्ष जे.पी. साहू एमसीबी, खडगांव ब्लॉक अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकुंद देव पांडे, सरोधन सिंह के नेतृत्व में बारीकी से अपनी समस्या एक सूत्रीय मांग के संबंध में मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के पास रखा गया जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा भरोसा एवं विश्वास दिया गया कि आपकी समस्याओं का निराकरण हर संभव उचित रूप से की जाएगी तथा गंभीरता पूर्वक बारीकी से एक सूत्रीय मांग पर विचार विमर्श किया गया तत्पश्चात एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन तुता नवा रायपुर में प्रांत अध्यक्ष श्री तिवारी के द्वारा आह्वान किया गया की एकजुटता के साथ हम सबको आवाज बुलंद करना है यह हमारा हक और अधिकार की लड़ाई है तभी हमें सफलता प्राप्त होगी और 1998 से सेवा की गणना करते हुए हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री हमारी एक सूत्रीय मांग 98 से गणना करते हुए पेंशन को शीघ्र पूर्ण करेंगे इस न्याय की लड़ाई में 98 के शिक्षक साथियों को एक साथ मिलकर चलना होगा तभी संभव है सफलता प्राप्त करना और मुझे पूर्ण विश्वास है की सफलता हमारी कदम चूमेगी अतः इस आंदोलन सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया आंदोलन सफल रहा आंदोलन में आए हुए सभी शिक्षकों को आभार धन्यवाद जय ओपीएस जय प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ उपप्रांत अध्यक्ष दिनेश सिंह संभाग अध्यक्ष हजरत अली के द्वारा आभार प्रकट किया गया ।