सरपंच संघ का कलेक्ट्रेट बिलासपुर में जोरदार प्रदर्शन, नारेबाजी के दौरान पुलिस से हुई झूमा झटकी
सरपंचों ने दिया सरकार को खुला चैलेंज, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी में काम नहीं करने का लिया संकल्प
AINS BILASPUR… छत्तीसगढ़ सरपंच संघ ने बिलासपुर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और शिकायत पर जांच का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म की लेकिन सरकार की योजना नरवा, गरवा ,घुरवा, बाड़ी में काम नहीं करने का ऐलान भी सरपंचों ने किया, छत्तीसगढ़ सरपंच संघ ने बिलासपुर कलेक्ट्रेट का घेराव किया, जहां हजारों की संख्या में पंच सरपंचों ने करीब 4 घंटे तक जमकर नारेबाजी की और स्थानीय पुलिस के साथ उनकी जमकर झूमा झटकी भी हुई
अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर पंच सरपंच संघ पिछले 20 दिनों से हड़ताल पर हैं और समूचे प्रदेश में ग्राम पंचायतों के कामकाज ठप पड़े हुए हैं , इस दौरान पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष के खिलाफ कोई शिकायत को लेकर सरपंच संघ में जबरदस्त गुस्सा था और जांच की मांग को लेकर हजारों की संख्या में सरपंच संघ के सदस्यों ने बिलासपुर कलेक्ट्रेट का घेराव किया, कलेक्टर से मिलने की जिद को लेकर बैठे पंच सरपंचों ने जमकर नारेबाजी की इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस बल के साथ उनकी झूमा झटकी भी हुई , बाद में कलेक्टर की ओर से एक पत्र जारी किया गया जिसमें शिकायत कर्ताओं के खिलाफ जांच की बात कही गई तब जाकर पंच सरपंचों ने अपने प्रदर्शन को विराम दिया
पंच सरपंच संघ के सदस्यों ने लगातार 20 दिनों से जारी अपनी हड़ताल को 15 दिनों के लिए समाप्त कर दिया है उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार इन 15 दिनों में उनकी 13 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करती तो प्रदेश में फिर से एक बार वृहद आंदोलन किया जाएगा