वाहन चेकिंग के दौरान लाखों की अवैध शराब बरामद , बस्तर पुलिस की कार्यवाई
आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना पश्चात् जेल दाखिल किया गया। जप्तशुदा शराब की अनुमानित कीमत 3 लाख 45 हजार रूपये आंकी गई है।
AINS BASTAR….
थाना भानपुरी:-
अवैध शराब तस्करी की सूचना पर थाना प्रभारी भानपुरी किशोर केवंट के नेतृत्व में ग्राम कुम्हली मुण्डागुडा में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था दौरान चेकिंग के एक संदिग्ध महिन्द्र एस.यु.वी. कार क्रमांक सीजी-07-ए.एम.-4715 को रोककर चेक किया गया जिसमें 02 व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम विष्णु सिंह निवासी शहडोल मध्य प्रदेश एवं दिलीप कटरे निवासी दुर्ग का होना बताया। जिसके कार की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में रायल स्टेज का अद्धी 10 पेटी 240 नग, रायल स्टेज क्वार्टर 10 पेटी 500 नग एवं गोवा क्वार्टर 10 पेटी 500 नग मिला । जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियो के कब्जे से रायल स्टेज का अद्धी 10 पेटी 240 नग, रायल स्टेज क्वार्टर 10 पेटी 500 नग एवं गोवा क्वार्टर 10 पेटी 500 नग गोवा व्हीसकी शराब, (मात्रा 266 बल्क लीटर) 01 नग माबाईल, 01 एस.यु.वी. कार एवं आवश्यक दस्तावेज जप्त किया गया है। आरेापियों का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधी में आने पर आरोपी विष्णु सिंह एवं दिलीप कटरे के विरूद्ध थाना भानपुरी में 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले में आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना पश्चात् जेल दाखिल किया गया। जप्तशुदा शराब की अनुमानित कीमत 3 लाख 45 हजार रूपये आंकी गई है।
❇️ थाना बस्तर:-
अवैध शराब तस्करी की सूचना पर थाना प्रभारी बस्तर लीलाधर राठौर के नेतृत्व में थाना बस्तर के सामने मोबाईल चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था दौरान चेकिंग के एक संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी-17-के.यु.-6141 को रोककर चेक किया गया जिसमें 03 व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ करने पर सभी ने अपना-अपना नाम 1. संतोष सेठिया निवासी मारेंगा 2. गनपत सेठिया निवासी मारेंगा 3. बनसिंग सेठिया निवासी धुमडपाल का होना बताये। जिनके कार की तलाशी लेने पर उक्त कार में 15 पेटी गोवा व्हीसकी शराब का क्वार्टर 750 नग मिला । जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियो के कब्जे से गोवा क्वार्टर 15 पेटी कुल 750 नग गोवा व्हीसकी शराब, (मात्रा 135 बल्क लीटर) 03 नग माबाईल, 01 कार एवं नगद 8000/-रूपये जप्त किया गया है। आरेापियों का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधी में आने पर आरोपी संतोष सेठिया, गनपत सेठिया एवं बनसिंग सेठिया के विरूद्ध थाना बस्तर में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले में आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना पश्चात् जेल दाखिल किया गया। जप्तशुदा शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 35 हजार रूपये आंकी गई है।