छत्तीसगढ़

सौम्या चौरसिया को ED ने कर लिया गिरफ्तार , गहन पूछताछ में जुटी

विदेशो में पैसा भेजे जाने मनी लॉन्ड्रिंग,हवाला,बेनामी संपत्ति की खरीद फरोख्त को लेकर एजेंसियों ने सौम्या चौरसिया से पूछताछ की

AINS RAIPUR…छत्तीसगढ़ की सौम्या चौरसिया को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक सौम्या चौरसिया से ED गहन पूछताछ में जुटी है।सूत्र बताते है कि छत्तीसगढ़ से विदेशो में पैसा भेजे जाने मनी लॉन्ड्रिंग,हवाला,बेनामी संपत्ति की खरीद फरोख्त एजेंसियों ने सौम्या चौरसिया से पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक सौम्या चौरसिया से घंटो पूछताछ की गई।

बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ में सरकारी मशीनरी जाम कर सौम्या चौरसिया के साथ मिलकर कई अफसर रोजाना करोडो का भ्रष्टाचार कर रहे थे। इस गिरोह ने “गब्बर सिंह टैक्स” के रूप में हर माह 800 करोड़ से ज्यादा की अवैध वसूली का टारगेट पूरा किया था।

फिलहाल सौम्या चौरसिया से ED की टीम पूछताछ में जुटी है। उसके अलावा उसकी माँ शांति देवी,भाई अमित और नवनीत चौरसिया एवं एक अन्य हिस्ट्रीशीटर जेके चौरसिया से भी पूछताछ की खबर है। हालाँकि अभी सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

Related Articles

Back to top button