छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग…खदान धसकने से 7 मजदूरों की मौत, NDRF और पुलिस की टीम मौके पर
जगदलपुर में बड़ा हादसा होने की जानकारी आई है जहां खदान धसकने ने से पांच मजदूरों की मौत हो गई है ,

AINS BASTAR…जगदलपुर में बड़ा हादसा होने की जानकारी आई है जहां खदान धसकने ने से सात मजदूरों की मौत हो गई है , NDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है , जगदलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मालागांव में मुरूम खदान धसकने से हादसा हुआ है जिसमें 12 लोगों की फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, सात लोगों को बाहर निकाला जा चूका है जिसमे पांच महिलायें और दो पुरुष हैं , सभी की मौत हो चुकी है