राजधानी के गंज थाने में दर्ज 10 लाख की लूट का पर्दा हुआ फाश , केशियर ने रची थी पूरी साजिश
कर्ज से था परेशान

AINS RAIPUR…राजधानी के गंज इलाके में हुई दस लाख की लूट का मामला सुलझाने में पुलिस को आखिरकार सफलता मिल ही गई , पुलिस ने आरोपी के पास से नौ लाख रूपए बरामद किये है , बाकी की रकम के लिए पूछताछ जारी है , पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए बताया गया कि पूरी साजिश बैंक के केशियर ने रची थी क्योंकि वह कर्ज के तले दबा हुआ था और परेशान था ,
राजधानी के गंज थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात का खुलासा हो गया है। कैशियर आकाश यादव ने ही अपने भतीजे के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपियों से 9 लाख रूपए भी बरामद कर लिये है।पुलिस को गंज इलाके के चूना भट्ठी के पास दोपहर में 10 लाख रुपए की लूट की सूचना मिली थी।

स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को जांच के निर्देश दिए गए थे। मामले का प्रार्थी आकाश यादव ने पूछताछ में लूट की झूठी साजिश रचना स्वीकार किया है। आरोपी आकाश यादव ने ही अपने भतीजे से लूट की झूठी घटना कराई थी। आरोपियों के कब्जे से 9 लाख रुपए भी बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। साथ ही झूठी रिपोर्ट के संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।