स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश, मृत पायलट का नाम एपी श्रीवास्तव और कैप्टन पांडा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा,हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

AINS RAIPUR…छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एयरपोर्ट पर बीती रात बड़ा हादसा हुआ है. एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इसमें 2 पायलट सवार थे. लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. इस हादसे में 2 पायलट की मौत हो गई है. रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने हादसे की पुष्टि की है.
बता दें कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. अगुस्टा नामक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार 2 पायलट की मौत हो गई है. रनवे के आखरी छोर पर क्रैश हुआ है. हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट ट्रेनी थे. माना थाना क्षेत्र का मामला है.
इस हादसे के बाद स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल है. स्टेट हेलीकॉप्टर के दोनों ट्रेनी पायलट की मौत से हड़कंप मच गया है. फायर ब्रिगेड औ CISF की टीम मौके पर पहुंची , मृत पायलट का नाम एपी श्रीवास्तव और कैप्टन पांडा सवार थे. प्रैक्टिस के बाद हेलिकॉप्टर लैंड कर रहे थे, इसी दौरान चिंगारी निकलते ही क्रैश हो गया है.