छत्तीसगढ़
लाउडस्पीकर पर अजान को प्रतिबंधित कराने सौंपा ज्ञापन , 15 दिन का अल्टीमेटम
धर्मसंसद के आयोजक नीलकंठ त्रिपाठी के साथ पहुंचे दर्जनों सनातनी

AINS RAIPUR…धर्म संसद के आयोजक और नीलकंठ सेवा समिति के संयोजक नीलकंठ त्रिपाठी के नेतृत्व में दर्जनों सनातनियो ने रायपुर कलेक्ट्रेट पहुँच कर ज्ञापन सौंपा , ज्ञापन में मांग की गई है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर के माध्यम से अजान पढने का क्या औचित्य , इसे तत्काल रोका जाये , त्रिपाठी ने अपने ज्ञापन में 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है वर्ना शहर के जय स्तम्भ चौक में लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा के पाठ किया जाएगा , जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी |