छत्तीसगढ़

ED बताए CM साहब और मैडम कौन है ? : सीएम भूपेश बघेल

पैसेंजर ट्रेन को बंद करना उचित कदम नहीं है।

रायपुर। सीएम भूपेश एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश खाद की कमी, ट्रेनों की रद्द होने समेत कई मुद्दों पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। प्रदेश में खाद की कमी को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि केंद्र सरकार हमारी मांग के अनुरूप खाद की आपूर्ति नहीं कर रही है। हमारी मांग का 75% ही खाद उपलब्ध हुआ है। हम लगातार भारत सरकार से डिमांड भेज रहे, लेकिन केंद्र खाद की सप्लाई नहीं कर रही है। वहीं यात्री ट्रेनों के कैंसलेशन को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि ट्रेनों को लगातार बंद करना दुर्भाग्य जनक है।

पैसेंजर ट्रेन को बंद करना उचित कदम नहीं है। इस मुद्दे को लेकर सीएम ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि SADIST = दूसरों की पीड़ा में सुख पाने वाला व्यक्ति। इसके अलावा CM भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर हमला जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ED बताए CM साहब और मैडम कौन है ? ED के पास यह मामला है, कार्रवाई करें। रमन सिंह क्या ED की कार्रवाई के लिए तैयार है। वहीं मंहगाई के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के जेब में पैसे डाल रही है। केंद्र सरकार जनता के जेब से पैसे खींच रही है।

Related Articles

Back to top button