छत्तीसगढ़
विशेष खबर…पूर्व मंत्री द्वारा वन एवं जल संसाधन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा और निर्माण
महासमुंद जिले के जलकी गाँव का मामला

AINS RAIPUR… महासमुंद जिले के जलकी गाँव के जंगल,पहाड़ और जल पर पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल और उनकी पत्नी तथा उनके सुपुत्र के नाम से अवैध रूप से कब्जाई जमीन पर आलोहा नाम के रिसोर्ट का निर्माण, जिसकी शिकायत कई लोगों द्वारा की गई ,छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी यह मामला उठा था लेकीन आज तक कोई ठोस कार्यवाही शासन प्रशासन द्वारा क्यों नहीं की गई….