छत्तीसगढ़
सीएम भूपेश ने गैस , पेट्रोल और डीजल के रेट में कमी को लेकर कही ये बात ,बोले UPA Govt. के समय जो रेट था उसी दर में दें
UPA सरकार के समय जितनी एक्साईज ड्यूटी थी उतनी ली जानी चाहिए

AINS RAIPUR…भूपेश बघेल ने आज बालोद जाने के पहले कई मुद्दों पर मीडिया से बात की। सीएम ने कहा कि भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल में 4 प्रतिशत सेस लगाया है जो पहली बार लगा है, उसे समाप्त किया जाना चाहिए। जहां तक की वैट की बात है वो तो वैसे भी कम हुआ था। हमारा हिस्सा कट ही गया।
सीएम ने कहा – केंद्र सरकार ने रेट कम किए है ये अच्छी बात है, लेकिन UPA सरकार के समय जितनी एक्साईज ड्यूटी थी उतनी ली जानी चाहिए। केंद्र ने जो वैट कम किया है, उसमें राज्य का हिस्सा आटोमेटिक कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर जो 4 प्रतिशत सेस लगाया, उसे हटाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जितना UPA सरकार के समय जितना रसोई का दाम था उस दर पर ही रसोई आम उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए।