अन्तराष्ट्रीय

जब प्रोटोकाल तोड़कर प्रधानमंत्री मिलने पहुंचे डेनमार्क में रह रहे भारतीयों से

गाड़ी मे बैठने को मना कर के डेनमार्क कि PM को साथ लेकर उल्टी तरफ चल देते हैं,भारतीयो को मिलने।

AINS DESK…डेनमार्क मे विमान से उतरते ही मोदी जी को ढ़ोल बजने की आवाज आयी, वो समझ गये भारतीय भी है एअरपोर्ट पर जब देखा तो भारतीयो को रनवे से दूर एक लोहे की जाली के पीछे खड़ा किया गया था। मोदीजी विमान की सीढ़ी से उनका अभिवादन करते है,नीचे आते है, डेनमार्क की PM से मिलते है और लोगो से मिलते है और फिर गाड़ी मे बैठने को मना कर के डेनमार्क कि PM को साथ लेकर उल्टी तरफ चल देते हैं,भारतीयो को मिलने। डेनमार्क का प्रशासन सकते मे देखता रह जाता है, मोदी जी डेनमार्क के PM को छोड़ भारतीय समूह से बात करते है और उनको उतना ही समय देते है जितना विमान से उतर के डेनमार्क की PM और उनके दल को दिया था, फिर वापस जा के अपने गाड़ी मे बैठते है । मोदी जी ने सख्त संदेश डेनमार्क सरकार समेत युरोप के सभी देशो को दिया है कि किसी भी भारतीय के सम्मान को ठेस नही लगनी चाहिये, यहा वो आपके रहमो करम पे नही है। उनके पीछे 130 करोड़ देशवासियों का शक्तिशाली देश खड़ा है, उस देश की सरकार और उसका प्रधानमंत्री खड़ा है। आज का ये कदम बेहद खास है और याद रखा जायेगा। वैसे भी दुनिया के लोगों की नजरों में विदेश में रहने वाले भारतीयों का सम्मान बहुत बढ़ गया है..!

Related Articles

Back to top button