छत्तीसगढ़
अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस : समाज कल्याण विभाग रायपुर द्वारा अनुपम गार्डन में जनजागरण का योगाभ्यास से हुआ शुभारम्भ
कार्यक्रम का शुभारम्भ योगाभ्यास से हुआ
AINS RAIPUR…आज अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान दिवस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुपम गार्डन में जनजागरण किया गया. जनजागरण कार्यक्रम रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य , छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं नगर निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा की अध्यक्षता, नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे के विशेष आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के सचिव एम. एल. पांडे, समाज कल्याण विभाग रायपुर के संयुक्त संचालक भूपेंद्र पांडे सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता, योग साधक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ योगाभ्यास से हुआ और अंत में अतिथियों के सारगर्भित संबोधन के बाद नशा मुक्ति जनजागरण अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।