छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेनें आज की तारीख में रद्द

इन ट्रेनों में 8 गाड़ियां छात्र आंदोलन के कारण कैंसिल की गईं हैं तो बाकी ट्रेनों को मेंटेनेंस के कारण रद्द किया गया है।

रायपुर। रेलवे ने फिर से 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, इसके एक दिन पहले भी 18 गा​डियां रद्द की गईं थी। बीते 2 दिनों में कुल 44 ट्रेनें रद्द हुई हैं, इन ट्रेनों में 8 गाड़ियां छात्र आंदोलन के कारण कैंसिल की गईं हैं तो बाकी ट्रेनों को मेंटेनेंस के कारण रद्द किया गया है।

19 से 25 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18257 बिलासपुर- चिरिमिरी एक्सप्रेस

Advertisement

20 से 26 जून तक चिरिमिरी से रवाना हो संख्या 18258 चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस

25 जून को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर—शालीमार एक्सप्रेस

26 जून को शालीमार से रवाना होने वाली 20972 शालीमार—उदयपुर एक्सप्रेस

● 20 एवं 21 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द

20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द

20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द

20 एवं 21 जून को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द

20 एवं 21 जून को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द

20 एवं 21 जून को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द

20 एवं 21 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द

21 एवं 22 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द

20 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द

20 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द

20 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द

21 जून को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द

19 जून को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द

21 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द

20 जून को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द

23 जून को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द

19, 20 एवं 21 जून, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द

21, 22 एवं 23 जून इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द

Related Articles

Back to top button