क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर: छाता और टेनिस क्रिकेट बाल की चोरी का मामला, 3 युवक गिरफ्तार

अनिल यादव उर्फ दददु पिता स्व . सुरेश राम यादव उम्र 29 वर्ष निवासी खोखो पारा पंकज गार्डन के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छ.ग

रायपुर: थाना पुरानी बस्ती में अनिल यादव उर्फ ददु पिता स्व . सुरेश राम यादव उम्र 29 वर्ष निवासी खोखो पारा पंकज गार्डन के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छ.ग. 02. उमेश साहु उर्फ भालु पिता गंगा राम साहु उम्र 22 वर्ष निवासी खोखो पारा पंकज गार्डन के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छ . ग . 03 लखन तिवारी पिता स्व . सोहन तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी संतोषी चौक कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती जिला छ.ग.

विवरण : – इस प्रकार है कि दिनांक 19.06.22 को मुखबीर की सूचना मिली कि तीन लडके छाता , एवं विक्की टेनिस क्रिकेट बाल को चोरी किये है जिसे बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना पर हमराह पेट्रोलिंग स्टाप व गवाह के घेराबंदी कर उक्त संदिग्ध तीनो लडको को नाम पता पुछने अपना नाम

01. अनिल यादव उर्फ दददु पिता स्व . सुरेश राम यादव उम्र 29 वर्ष निवासी खोखो पारा पंकज गार्डन के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छ.ग. 02. उमेश साहु उर्फ भालु पिता गंगा राम साहु उम्र 22 वर्ष निवासी खोखो पारा पंकज गार्डन के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छ.ग.
03. लखन तिवारी पिता स्व . सोहन तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी संतोषी चौक कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती जिला छ.ग का होना बताए उक्त तीनो आरोपियों से घटना के संबंध में हिकमत – अमली से पुछताछ किया गया जो तीनो बताए कि उमेश एवं अनिल गोलबाजार स्थित दुकान गोपाल ज्वेलर्स में काम करना तथा गोपाल ज्वेलर्स का गोडाउन नवापारा फौव्वारा चौक से एक कार्टुन में रखे दो पेटी के अंदर 60 डिब्बा कुल 360 नग विक्की टेनिस क्रिकेट बाल , 98 नग फोल्डींग छाता विभिन्न रंग का तथा 10 नग नार्मल छाता विभिन्न रंग का कुल कीमती 25.500 रू को चोरी कर चोरी के सामान को लखन तिवारी के पास उसके घर में रखना बताए आरोपियों के द्वारा उक्त सामाग्री के संबंध में बिल चाहा गया जो आरोपियों द्वारा किसी प्रकार का बिल प्रस्तुत नही किया गया आरोपी द्वारा चोरी का सामान को चोरी करना जुर्म स्वीकार किया गया , आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा कमांक 05 / 22 धारा 41 ( 1 + 4 ) जा.फौ. 381 , 34 भादवि कायम कर आरोपियों को दिनांक 19.06.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । एवं संबंधित थाना को अग्रिम कार्यावाही हेतु सुचना दी गई है।.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button