chhattisgarh raipur: अलविदा निशांत , छत्तीसगढ़ी सिनेमा तुम्हें कभी भूल नहीं पाएगा छत्तीसगढ़ी सिनेमा और एल्बम जगत को नई पहचान दिलाने वाले कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय अब हमारे बीच नहीं रहे , वे जिंदगी और मौत की लड़ाई जीत नहीं पाए , तीन-चार दिनों के अथक संघर्षों के बाद निशांत हम सबको छोड़ कर चले गए , उनके साथ बिताए दिन याद आ रहे हैं , मैंने भी बहुत काम किया था , निशांत के साथ , आज सुबह से मोबाइल पर उनके निधन की खबर सुनी तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई , निशांत ने हजारों गानों में निर्देशन किया साथ ही कई फिल्मों में अदाकारी भी की
उनकी खासियत यह थी कि उन्हें सारे संगीत वाद्य यंत्रों को ऑपरेट करना आता था , साथ ही डांस के अनेक स्टेप की जानकारी थी , गानों की शूटिंग को आउटडोर ले जाने की प्रथा छत्तीसगढ़ में निशांत ने ही शुरू की थी , उन्होंने मनाली , उटी, शिमला, सिक्किम और मुंबई जैसे अलग-अलग स्थानों पर अपनी कोरियोग्राफी का जलवा बिखेरा था , बहुत जल्द वह विदेश भी जाकर शूट करने वाले थे , उनके निधन की खबर से सारा छालीवुड स्तब्ध है , वह जहां भी रहे खुश रहे , भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।