क्राइमछत्तीसगढ़

यौन उत्पीड़न के आरोप में टीचर गिरफ्तार, शिकायत के बाद से चल रहा था फरार

दिल्ली-एनसीआरभारतराज्यछत्तीसगढ़विश्वमनोरंजनवीडियोखेलधर्म-अध्यात्मविज्ञानप्रौद्योगिकीCG-DPREPaperCOVID-19व्यापारजरा हटकेलाइफ स्टाइलसम्पादकीयPhoto Stories BREAKING करंट से राजमिस्त्री की मौत, कांग्रेस नेता पर केस दर्जहरेली त्यौहार में गोठनों में होगा गेड़ी दौड सहित कई पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएनएफआर की रेलवे पुलिस ने 3 महीने में 189 मानव तस्करी पीड़ितों को बचाया, 4 गिरफ्तारक्या यह एक एसटीडी है? यह कैसे फैलता है? मंकीपॉक्स के लक्षणों के बारे में सब कुछ, रोकथाम के रूप में भारत में चौथा मामला दर्ज किया गयालाखेरी के 10 आबादी क्षेत्रों में लगेंगे 8 ट्रांसफार्मर, लो वोल्टेज से राहतअब तक की सबसे बड़ी खबर! बीजेपी का ऑपरेशन लोटस, राकांपा की बड़ी मुसीबतविजयवाड़ा : ‘मानसिक रूप से बीमार’ व्यक्ति हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ा, बचाया गयापथराव में 9 लोग घायल, मंगलौर में बिना साइलेंसर की बाइक रेस पर बवालफिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की तैयारियों में जुटीं Katrina Kaif, कहा- ‘काम प्रगति पर है’लाल चंदन से दूर करे चेहरे के मुंहासे Home/राज्य/छत्तीसगढ़/यौन उत्पीड़न के आरोप… छत्तीसगढ़ यौन उत्पीड़न के आरोप में टीचर गिरफ्तार, शिकायत के बाद से चल रहा था फरार ₹246.68 Janta Se Rishta Admin25 July 2022 4:48 PM x महासमुंद। स्कूली बच्चो से मालिश के नाम पर यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी आचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पालकों के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्यवाही की हैं। मिली जानकारी के अनुसार, खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसरंगी स्थित आर्ष ज्योति गुरुकुल में 38 वर्षीय कोमल वैष्णव पिता महेश वैष्णव आचार्य के पद पर पदस्थ हैं। वह सरायपाली थाना अंतर्गत केंदुधारा गांव का रहने वाला हैं। उसके द्वारा आश्रम में रहने वाले बच्चो को अपने कमरे में मालिश के नाम पर बुला उनका यौन उत्पीड़न किया जाता था। साथ ही घर मे किसी को न बताने को लेकर मारपीट भी की जाती थी। बच्चे जब भी अपने परिजनों से फोन पर बात करते तब आरोपी आचार्य उनके सामने बैठा रहता था। जिसके कारण बच्चे चाह कर भी अपने परिजनों को अपने साथ हो रहे कृत्य की जानकारी नही दे पाते थे। इसी बीच कुछ बच्चो के परिजन उनसे मिलने के लिये आश्रम पहुँचे। जिनके मोबाइल से अन्य बच्चो ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा चाइल्ड लाइन व पुलिस से इसकी शिकायत की गई। शिकायत पर खल्लारी थाना ने महासमुंद एसपी भोजराज पटेल को अवगत करवाया और उनसे कार्यवाही के सम्बंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया। एसपी द्वारा त्वरित कार्यवाही का निर्देश मिलने के बाद आरोपी आचार्य कोमल वैष्णव के खिलाफ धारा 323,506, भादवि 6, 10 पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर खल्लारी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button